जब उग्र सांड ने मचाया कोहराम, कई व्यक्ति हुवे घायल
गाजियाबाद / लोनी मार्ग पर सोमवार सुबह एक बेकाबू सांड ने घंटे भर तक उत्पात मचाया। सांड ने दर्जनों स्थानीय लोगों को भी घायल कर दिया। पशु चिकित्सक, पुलिस व हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद इन्जेक्शन लगा सांड को बेहोस कर काबू में किया। नगर पालिका ने काफी मशक्कत के बाद सांड को वन विभाग के जंगलों में छोड़ दिया। इस दौरान सड़क वनवे हो गया और राहगीरों के साथ ही यातायात की आवाजाही भी पूरी तरह ठप कर दी।
सोमवार दौपहर लोनी गाजियबाद मार्ग स्थित सीएनजी पंप के समीप एक सांड सड़क के बीचोंबीच आकर खड़ा हो गया व आसपास से गुजर रहे वाहनों पर टक्कर मारने लगा। कुछ लोगों ने डंडा थाम सांड का सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन सांड ने उन्हें भी खदेड़ दिया। इस दौरान सांड ने दर्जनों लोगों को घायल कर दिया। सांड का उग्र रूप देख राहगीरों ने अपनी राह बदलने में भी भलाई समझी। सूचना पर पशु चिकित्सक, पुलिस व हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं व नगर पालिका कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची व सांड को काबू करने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को इन्जेक्सन लगाया, जिससे वह बेहोस हो गया। बाद में सांड को वन विभाग के जंगल में छोड दिया गया।