संसदीय लोकतंत्र खतरे में है – बीपी अशोक
रिंकी बागड़ी.
लखनऊ :- एससी एसटी एक्ट को कमज़ोर किये जाने के विरोध में आज भारत बंद था. इस दौरान सडको पर जमकर हंगामे की सुचना देश के विभिन्न इलाको से आ रही थी. शाम होते होते यह विवाद ठंडा होने लगा था और दिनचर्या सामान्य होने को थी कि इस बीच एएसपी बीपी अशोक ने इस एक्ट को कमज़ोर किये जाने का आरोप सरकार पर लगाते हुवे अपने इस्तीफे की पेशकश कर एक बार फिर विरोध को समर्थन दे दिया है.
आज शाम को बीपी अशोक के इस इस्तीफे की पेशकश के बाद से यह मुद्दा एक बार फिर से पटल पर उभर आया है. जानकारी हेतु बताते चले की बीपी अशोक वर्त्तमान में प्रशिक्षण निदेशालय में एएसपी के पद पर तैनात है. उन्होंने मौजूदा हालात के चलते इस्तीफे की पेशकश किया है. उनका आरोप है कि इस एक्ट को कमजोर किया जा रहा और संसदीय लोकतंत्र को इससे खतरा है जिसको बचाया जाना चाहिये.