वर्तमान वित्तीय वर्ष में उक्त योजना संचालित की जायेगी
संजय ठाकुर
मऊ :वर्तमान वित्तीय वर्ष में उक्त योजना संचालित की जायेगी, तथा 1500 भौतिक लक्ष्य का भी निर्धारण किया गया है। उक्त पत्र में यह भी उल्लेख है कि माह अप्रैल से विवाह का शुभ मुहुर्त है। उपरोक्त के क्रम में माहवार शुभ मुहुर्त की तिथियां अंकित कर आपको इस निर्देश से प्रेषित है, कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी वर्गाें के पात्र/इच्छुक अभिभावको को अपनी पुत्रियों की शादी इन्ही तिथियो में सुविधानुसार तय कर आवेदन करने हेतु प्रक्रिया अपनाई जाय। यादि खण्ड में 10 या अधिक आवेदन किसी एक तिथि में विवाह नियत कर प्राप्त होगे, तद्नुसार विवाह कार्यक्रम आयोजित होते रहेगे।
विवाह हेतु शुभ मुहुर्त/तिथियां 13,18,19,20,21,22,24,25,26,27,28,29,30 अप्रैल,2018, 1,2,3,4,5,6,11,12,13 मई,2018, 14,15,1618 से 30 जून,2018 तक, 04 से 10 तक, 14 से 18 तक, 20,21,22,27,28,29 जुलाई,2018, 15 एवं 16 दिसम्बर,2018 है। यह भी अवगत कराना है, कि आवेदन पत्र के साथ अभिभावक का आय प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त किया जाय तथा निर्धारित जांच प्रारूप् विवाह तिथि के पूर्व पूर्ण कराते हुए विकास खण्डों/नगर पालिका/ नगर पंचायत कार्यालयो में जमा कराया जाय तथा कार्यक्रम से पूर्व पूर्ण आवेदन पत्रो को सहायक विकास अधिकारी (स0क0)/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) के माध्यम से समाज कल्याण कार्यालय मऊ को प्राप्त कराया जाय, ताकि ससमय कार्यक्रमों का आयोजन कर योजनान्तर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।