थाना मधुबन क्षेत्रार्न्तगत एक वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 अदद मोटरसाईकिल बरामद
मऊ-थाना मधुबन क्षेत्रार्न्तगत एक वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाईकिल बरामद-
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी।जब जरिये मुखबिर खास की सूचना पर कमल सागर चट्टी से रवी तिवारी पुत्र स्व0 संतोष निवासी लखनौर थाना मधुबन मऊ के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 116/18 धारा 41,411, 419, 420 भादवि को अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त- 1. रवी तिवारी पुत्र स्व0 संतोष निवासी लखनौर थाना मधुबन मऊ।बरामदगी- 1. सूपर स्प्लेण्डर (यूपी 53 सीसी 7556)। 2. स्प्लेण्डर प्लस (यूपी 51 एफ 6863)। 3. स्प्लेंण्डर (बिना नम्बर)।_________थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद-
मऊ। थाना कोपागंज में सोमवार सायंकाल प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण द्धिवेदी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हिकमा चट्टी से राजनाथ प्रसाद पुत्र रामपत निवासी सरवां छावनी थाना कोपागंज मऊ के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/18 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय किया गया।