सुल्तानपुर जनपद का बहादुर जाबांज सेना नीलेश सिंह के शहीद होने की खबर से गॉव मे पसरा सन्नाटा शोक की लहर दौड़ी

 हरिशंकर सोनी

सुल्तानपुर जनपद का बहादुर जाबांज सेना नीलेश सिंह के शहीद होने की खबर से गॉव मे पसरा सन्नाटा शोक की लहर दौड़ी शहीद का बेटा कहता है कि हम सेना मे जाकर पिता की शहादत का बदला लेगे और दुश्मनो को उनके घर मे घुस कर मारेगे अभी महज एक महिने पहले ही आया था निलेश चचेरी बहन की शादी मे दो बच्चो के सर से उठा पिता का साया दस वर्षिय सार्थक व एक वर्षिय शिवम उर्फ शिवा के उपर क्या बीत रही होगी जो करूण क्रदन व चित्कार सुन कर खामोश हो जाते है बच्चे पुकारे पापा तुम कहा चले गये सायद उनको अंदर से आत्मा झकझोर रही हो की अब पापा कभी वापस नही आयेगे चार भाईयो मे सबसे छोटे भाई की मौत पर माता पिता व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल बड़े भाई राम प्रसाद जोकि किसानी करते है दूसरे नम्बर शिव प्रसाद जोकि मौजूदा समय मे सुरछा गार्ड के तौर पर फैजाबाद सांसद लल्लू सिह की सुरछा मे तैनात है तीसरे नम्बर के भाई अजय प्रसाद रायबरेली मे यस आई के पद पर तैनात है और चौथे नम्बर पर नीलेश सिह थे जम्मू कश्मीर में शहीद,शोक में डूबा पूरा परिवार सुलतानपुर जनपद के कादीपुर तहसील छेत्र के थाना अखन्डनगर के नगरी गॉव की है सेना में लांसनायक नीलेश सिंह पुत्र रामप्रसाद सिह हुये शहीद,
जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुये शहीद आज शहीद का शव रात मे पहुंचने वाला है गांव शहीद की पत्नी अर्चना सिंह प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद निलेश सिह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकियों से मुठभेड़ में सुल्तानपुर के जांबाज ग्रेनेडियर निलेश सिंह शहीद हो गए ये मुठभेड़ शोपियां के कचदूरा इलाके में हुई इसमें 34 राष्ट्र्रीय राइफल्स के ग्रेनेडियर निलेश सिंह निवासी ग्राम नगरी, तहसील कादीपुर, सुल्तानपुर, सिपाही हेतराम निवासी सोनीगसर, राजस्थान व अरविंद कुमार निवासी सरायना, होशियारपुर पंजाब शहीद हुए हैं। देर रात जब निलेश के शहीद होने की खबर गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया दरअसल, दक्षिणी कश्मीर में एक दशक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी स्थानीय और लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जाते हैं। अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। सेना ने इस कार्रवाई में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के दो हत्यारों और हिजबुल कमांडर जुबैर अहमद तुर्रे को भी मार गिराया। एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है
खुफिया सूचना पर दक्षिण कश्मीर में शनिवार देर रात से शोपियां तथा अनंतनाग जिले में तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। शोपियां जिले के द्रागड़ व कचदूरा और अनंतनाग के दियालगम इलाके में एक बजे रात से घर-घर तलाशी ली जाने लगी। इसी दौरान शोपियां में बड़ी संख्या में मौजूद आतंक्वादियो ने फायरिंग शुरू कर दी थी श्रद्धाजली देने वालो का लगा तांता जिसमे बिधायक राजेश गौतम ,सीओ कादीपुर डीपी शुक्ला ,तहसीलदार रामचन्द्र सरोज ,सांसद लल्लू सिह फैजाबाद, थानाध्यछ अखन्डनगर प्रभात वर्मा जिनसे सुबह आठ बजे फोन पर वार्ता कर जानकारी लेने का प्रयास किया तो उनका कहना बड़ा ही शर्मनाक रहा कहा की हमे पता ही नही है जब बिधायक पहुचे तो आनन फानन मे पहुच कर मझुई शम्शान का निरिछण किये जहा शहीद का अंतिम शंस्कार होगा लोगो ने जमकर कोसा प्रशासन को वही मौजूद भीड़ की आखो मे गुस्सा देखा गया समेत हजारो लोग रहे मौजूद अभी तक ना तो जिले के कप्तान अमित वर्मा व,जिलाधिकारी संगीता सिह,यसडीयम प्रिया सिह ने शहीद के घर पहुचना मुनासिब नही समझा वर्ष 2006 मे देवलपुर गांव मे निलेश की शादी अर्चना के साथ हुयी धूमधाम से बारात गयी लेकिन आज वही अर्चना का रो रोकर बुरा हाल वही मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा किया है कि शहीद परिवार को पच्चीस लाख का चेक व एक सरकारी नौकरी देने का वादा करते हुये शोक संवेदना ब्यक्त किया है शहीद के अंदर छात्र जीवन से ही राष्ट्र सेवा जज्बा था हाईस्कूल की परिछा उत्तीर्ण करने के बाद 2003मे पहले ही प्रयास मे मातृभूमि का सेवा करने का मौका मिला निलेश के पिता ने कहा की मै पूछना चाहता हू कि सरकार क्या ठोस कदम उठा रही है बस ताबूत मे लाशे ही भेजते रहेगे और हमारे बेटे इसी तरह शहीद होते रहेगे वही निलेश के साथ ही नौकरी करने वाले आनन्द सिह ने प्रधानमन्त्री पर तीखी प्रकिया ब्यक्त करते हुये कहा कि सरकार और नेता के बच्चे क्यो नही बार्डर जाते है सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है कि एक सर के बदले दस सर लायेगे लेकिन सरकार के करनी और कथनी मे बहुत ही अन्तर है कहा कि सरकार बुलेट प्रूफ जैकेट देती तो शायद हमारे साथी की जान ना जाती कहा कि सरकार से हम मांग करते है कि हमे चार घंटे का समय दे तो हम दिखा देगे कैसे होते है पत्थर बाज सरकार ने हमारी हाथे बाध रखी है नही तो दुशमन को मुहतोड़ जबाव देने मे हम पीछे नही हटते

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *