बीएचयु के ब्रोचा ग्राउंड में हुआ सेल्फ डिफेंस समारोह का समापन
राष्ट्रीय सचिव व नेशनल रेफरी "अनिता मौर्य" ने बिएचयु की "300 छात्राओं" को दिया "सेल्फ डिफेंस" की ट्रेनिंग
मोहम्मद कैफ़ व फिरोज अहमद
वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आरसी मार्शल आर्ट युवा एकेडमी की राष्ट्रीय सचिव व नेशनल रेफरी अनिता मौर्य के कुशल नेतृत्व एवं नारायण तथा अरुण यादव के सहयोग से BHU कैंम्पस मे यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली 300 छात्राओं को 25 मार्च से 7 अप्रैल 2018 तक सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें छात्राओं को विभिन्न स्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने की विभिन्न प्रकार की टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को हमलावारों को चित करने की कला सिखाई गई , व नई तकनीक के माध्यम से बीएचयू की छात्राओं को निडर रहने और विपरीत परिस्थितियों में खुद पर और हमलावार पर काबू पाने के गुण में दक्ष बनाया गया।
दो सप्ताह के इस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में BHU के हॉस्टल की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सेल्फ डिफेंस” की ट्रेनिंग ले चुकी छात्राओं ने दर्शकों के सामने स्वयं को सुरक्षित रखने के तमाम पैतरों का प्रदर्शन किया
कल शाम बीएचयु के ब्रोचा ग्राउंड में इस ट्रेनिंग कैंप का समापन समारोह रखा गया । समारोह के दौरान ट्रेनिंग ले चुके छात्राए ने स्वयं को सुरक्षित रखने के तमाम पैतरो का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त समारोह में छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इस समारोह में दिल्ली के आरडीएसओ के डायरेक्टर मास्टर प्रभान शाक्या ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हॉस्टल की छात्राओं एवं दर्शकों को ताईकांडो, क्योरिनी, जैसी कलाओं को लाइव प्रदर्शन करक छात्राओं को इन कलाओं की बारीकियां भी सिखाई। मास्टर प्रभान से छात्राएं सेल्फ डिफेंस के अपने सवालो का जवाब भी पा सकी ।