क्या गिरफ्तार करेगी पुलिस तो पुलिस ? दरोगा सहित तीन सिपाहियों पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज

आगरा।जगदीशपुरा थाने में तैनात दो दरोगा सहित तीन सिपाहियों पर आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। दरअसल आपको बताते चलें कि जगदीशपुरा थाने में तैनात दरोगा हितेश कुमार दरोगा विनीत राणा ट्रैफिक के सिपाही निशांत चौहान और बोदला चौकी पर तैनात सिपाही रविंदर और मोहित मलिक पर न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । यह मुकदमा बीदा नगर बोदला के रहने वाले जितेंद्र सिंह राठौर ने दर्ज कराया है। आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों पहले जितेंद्र राठौर को घर से उठाए जाने और पुलिस की मौजूदगी में 2 लाख 40 हजार रुपए लूटे जाने के बाद बिचपुरी चौकी पर 3 डिग्री दिए जाने का मामला प्रकाश में आया था । जिसको लेकर मीडिया में यह मामला हाईलाइट हुआ। SSP आगरा के आदेश पर इस मामले की जांच एसपी क्राइम मनोज सोनकर को सौंपी गई थी । विवेचना अधिकारी मनोज सोनकर ने इस मामले में पुलिस कर्मियों को क्लीन चिट दे दी थी । मगर पीड़ित जितेंद्र सिंह राठौर ने न्याय पाने के लिए न्यायालय की शरण ली। और न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में 5 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है । इस मुकदमे में धारा 386 388 389 307 323 504 506 342 164 167 लगाई गई है । अब पीड़ित जितेंद्र सिंह राठौर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानून की लड़ाई लड़ रहा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *