गंगा नहाने गये किशोर की डूबने से मौत
मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद ! नवाबगंज के श्रृंग्वेरपुर घाट पर गुरूवार की दोपहर अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया युवक अचानक गहरे पानी के भंवर में फंस गया, और मौत हो गई। कई घण्टे तक लाश न मिलने पर गोताखोर टीम मौके पर पहुंची, और नदी में लाश ढूंढने का सतत प्रयास किया, लेकिन देरशाम तक सफलता नहीं मिली।
नवाबगंज थाना के खरगापुर गांव निवासी एडोकेट दिलीप ओझा का पुत्र अजीत ओझा 17 जो इंटर का छात्र था। अपनीे अन्य तीन दोस्त के साथ गुरूवार की दोपहर श्रृंग्वेरपुर गंगा घाट पर स्नान करने गया था। अचानक गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने अपने साथी अजीत को नदी में डूबते हुए देखा, तो कूद कर जान बचाने की कोशिश की, वह भी पानी के प्रवाह में बहने लगे, तो नाविको ने उन्हें बचा लिया, लेकिन अजीत गहरे पानी के भंवर में फस गया, और काल के गाल में समा गया। अजीत तीन भाईयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई अमित, प्रवीण समेत परिजनों को जब हादसे की खबर मिली, तो पैर के नीचे जमीन खिसक गई। गांव के लोग गंगा घाट पर पहुंचे, उसके पहले थाना प्रभारी शिशु पाल शर्मा चैकी इंचार्ज श्रृंग्वेरपुर सुरेंद्र कुमार शुक्ला मय गोताखोर टीम के साथ शव की तलाश में जुटे रहे। घटना की खबर गांव पहुंची, तो कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।