मण्डी परिसर में सफाई व जल निकासी की व्यवस्था हो सुनिश्चित: स्वाती सिंह

ई-सुविधा के लिए किसानों को जागरूक किया जायेगा: मंत्री

मो आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। मुण्डेरा मण्डी का निरीक्षण करने पहुंची मंत्री स्वाती सिंह ने गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मण्डी परिसर स्थित तालाब का निरीक्षण कर वृक्षारोपण भी किया।शनिवार को मंत्री एन.आर.आई, बाढ़ नियंत्रण, महिला एवं परिवार कल्याण, कृषि विपणन श्रीमती स्वाती सिंह ने मुण्डेरा में नवीन मण्डी का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी और सचिव मण्डी श्रीमती रेनू वर्मा मौजदू रही।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने आढ़त का निरीक्षण किया तथा नियमानुसार 6आर और 9आर जारी करने का निर्देश दिया। प्राथमिक और द्वितीय एराइवल की समीक्षा की तथा गन्दगी देख कर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डी सचिव से पूछा कि इतनी गन्दगी क्यों है। जिस पर सचिव मण्डी रेनू वर्मा ने बताया कि मण्डी के अनुसार बजट की कमी है, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि बजट को और बढ़ाया जायेगा। मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने मण्डी परिसर में वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण के बाद मण्डी परिसर में स्थित तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तलाब की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा तलाब के किनारे रिटर्निंग वाॅल बनाया जाये। उन्होंने बताया कि ई-नैम राष्ट्रीय कृषि बाजार उसमें किसानों, व्यापारियों, आढ़तियों को बताया कि इसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और किसानों की आय को दोगुना करें। मंत्री द्वारा कार्यालय भवन और ई-नैम प्रयोगशाला, गुणवत्ता परीक्षण केन्द्र तथा कम्पयूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *