प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के अन्तर्गत आॅनलाइन ऋण आवेदन
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आॅनलाइन ऋण आवेदन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र इलाहाबाद द्वारा आमंत्रित है, जिसकी अंतिम तिथि 15 जून है।उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अजय कुमार चैरसिया ने देते हुए बताया है कि इस योजनान्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र हेतु अधिकतम ऋण रू. 25 लाख व सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम ऋण रू. 10 लाख देयता अनुमन्य है। योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होने वाली इकाई हेतु अधिकतम 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में स्थापित होने वाली इकाई हेतु अधिकतम 25 प्रतिशत की दर से सब्सिडी देय होगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम न हो। यदि किसी आवेदक द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजनान्तर्गत सब्सिडी प्राप्त की गई है तो वे अपात्र होंगे। श्री चैरसिया ने बताया कि आॅनलाइन पोर्टल पर भरे गये आवेदन ही मान्य होंगे। आवेदक को आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र, विशेष कैटेगरी प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन आॅनलाइन जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जून है।