छेड़खानी में 4 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
यशपाल सिंह
आजमगढ़. मुबारकपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही निवासी संदीप यादव समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। तहरीर में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि सात मई की शाम को आरोपित गलत इरादे से उसे पकड़कर छेड़खानी किए। प्रतिरोध करने पर उसे जानमाल की धमकी दी। रौनापार थाना क्षेत्र के एक युवक ने गांव के ही निवासी अजीत मिश्र पुत्र राम प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि 22 मई की देर शाम को उसकी बहन शौच के लिए गई थी। आरोपित ने टार्च जला दिया।
प्रतिरोध करने पर मारापीटा व धमकी दी। अतरौलिया थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक ने गांव के ही निवासी मुहम्मद अफजल पुत्र मुबारक हुसैन समेत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। तहरीर में उल्लेख किया है कि आरोपित ने 24 मई की दोपहर को उसकी बहन के साथ छेड़खानी किया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि 3 मई की दोपहर को उसकी पुत्री फैजुल्लाह जहरुल्ला गांव गई थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उसकी पुत्री का दुपट्टा पकड़ कर खींच लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पवई थाना क्षेत्र के निवासी एक महिला ने अहरौला थाना क्षेत्र के रजवापुर गांव निवासी कल्लू पुत्र हरिराम यादव के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है.