बहराइच दबंग पूर्ति निरीक्षक के रव्वये से परेशान कोटेदार व प्रधान,
सुदेश कुमार के साथ नूर आलम वारसी
बहराइच. जँहा एक ओर सीएम योगी प्रदेश को सुशासन के दिशा निर्देश दे रहें और प्रदेश में सबकुछ सही करने के जद में पूरी तरह लगे हुए है वंही कुछ कर्मचारी अपनी करतूत की वजह से योगी सरकार पर दाग लगाने में कोई भी कमी कसर नही छोड़ रहे,,,जी हाँ हम बात कर रहें है योगी सरकार के जनपद बहराइच में तैनात पूर्ति विभाग के कर्मचारी की जिसने अपने भरपूर फायदे के लिए सरकार के मंत्रियो को भी अपना करीबी बता डाला,,,
जँहा सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग़रीबो को कम कीमत पर अनाज देने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है वंही उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जनपद बहराइच के नानपारा व बल्हा के पूर्ति निरीक्षक शम्भू नाथ अपने फायदे के लिए ग़रीबो का निवाला छीनने में कोई भी कमी कसर नही छोड़ रहें,,,
आपको बता की बहराइच का पूर्ति विभाग यूँ तो हमेशा ही सुर्ख़ियो में रहता है लेकिन इस बार एक दबंग पूर्ति निरीक्षक के रव्वये से कोटेदारों व प्रधान लगातार परेशान है,,,कोटेदारों व प्रधानों की माने तो पूर्ति निरीक्षक शम्भू नाथ टोकन देने के नाम पर 50 रुपए से 100 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से कोटेदारों से दलालो के माध्यम से अवैध वसूली करवाते है वंही जो नही देता टोकन मनी उसका कोटा होता निरस्त साथ ही उसके ख़िलाफ़ एफआईआर भी करवा देते है इंस्पेक्टर साहब
साहब की ये दस्तान यंही समाप्त नही होती जब कोटा बहाल करने की बात आती फिर साहब अपनी फीस 50 हाज़र से 1 लाख तक रखते है, साथ ही जो भी पूर्ति निरीक्षक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता साहब बोलते मेरा कोई कुछ नही कर सकता मेरे करीबी मंत्री है
पूर्ति निरीक्षक के ख़िलाफ़ प्रधान संघ एसडीएम से भी मिला लेकिन एसडीएम साहब ने 10 दिन का समय दिया था और हो गए महीनों लेकिन अब तक पूर्ति निरीक्षक के ख़िलाफ़ नही हुई कोई कार्यवाही जब पूर्ति निरीक्षक शम्भू नाथ से इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने अपना पलड़ा झड़ते हुए बताया कि इन आरोपों से उनका कोई सम्बन्ध नही, वंही डीएसओ राकेश कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नही अगर कोई मामला हुआ तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी