मुम्बई जाने वाली दो ट्रैन के निरस्त होने से बढ़ी यात्रियों को परेशानी
उमेश गुप्ता
बलिया: बिल्थरा रोड गोरखपुर से मुम्बई जाने वाली दो ट्रेन दादर व गोदान एक्सप्रेस निरस्त हो जाने से लोगों को प्रशानी बडते नजर आ रहा है देखना यह है की रेलवे विभाग के उचधिकारी व रेलवे मंत्री इस मुश्किल से किस तरह से लोगों को राहत दिला पते है गोरखपुर से मुम्बई जाने व आने वाली गाड़ी संख्या 11055 व 11059 गोदान एक्सप्रेस 27/5/2018 से 2/6/2018 तक निरस्त है तो यही छप्परा से मुम्बई जाने वाली व आने वाली गाड़ी संख्या 11056 व 11060 गोदान एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 28/5/2018 से 3/6/2018 तक निरस्त है
तो वही दादर एक्सप्रेस ट्रेन जो की गोरखपुर से मुम्बई जाने व आने वाली ट्रेन भी निरस्त है ट्रेन संख्या 15017 दिनांक 27/5/2018 से 5/6/2018 तक निरस्त है वही ट्रेन संख्या 15018 दादर एक्सप्रेस 27/5/2018 से 2/6/2018 तक निरस्त है अब देखना यह है की रेलवे मंत्री इस मुश्किल के घडी से लोगों को किस तरह बाहर निकालते है किय की इस समय ट्रेन निरस्त हो जाने से लोगों में आक्रोश है यही दो ट्रेन गोरखपुर से बिल्थरा रोड स्टेशन होते हुए मुम्बई जाती व आती है बिल्थरा रोड स्टेशन से रसडा नगरा सिकन्दरपुर व मऊ जिला से मझवारा घोसी सिपाही व मधुबन व मर्यादपुर व और भी स्थानों से भी लोगों ट्रेन पकडने के लिए आते है ट्रेन निरस्त होने लोगों को बहुत ही प्रशानी का सामना करना पड रहा है