पाल बघेल समाज ने मनाई अहिल्याबाई होलकर की जयंती
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी रविवार को लोनी लालबाग स्थित पार्क में पाल बघेल समाज सेवा समिति द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की 293वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंची लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोकमाता के चित्र के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मातेश्वरी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में फैली कुरीतियों का त्याग करें, बच्चों को संस्कार मय अच्छी शिक्षा प्रदान करें।
लालबाग स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर ने देश और समाज सेवा के लिए अपना जीवन दांव पर लगाते हुए समाज में नई चेतना का उदय किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के पद चिन्हों पर चलने की अपील की।
उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन काल मे महिला उत्थान के लिये कार्य किये ,ये स्वंय मे एक साहसी योद्धा रही एवं अपने पति की मृत्यु के उपरांत कई युद्ध मे अपने राज्य का नेतृत्व किया। माता अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल मे कई घाट, मंदिर, तालाब एवं विश्व प्रसिध्द सोमनाथ मंदिर का निर्माण भी इन्हीं के शासनकाल में हुआ।कार्यक्रम में माता अहिल्याबाई के जीवन चरित्र का वर्णन गायन समिति के माध्यम से बडे सुन्दर शब्दो मे किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में समिति के द्वारा रंजीता धामा को फूल- माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बबलू खलीफा, रणधीर पाल, मोहनवीरपाल, पुनित पाल, सुरेन्द्रपाल, टी एस पाल, जगत सिंह पाल,रोहित पाल, राजबीर पाल, रोहित पाल, पवन पाल, चन्द्रशेखर पाल, हरि सिंह पाल, संजय पाल,मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, प्रमोद पाल ,चिंटु पाल,प्रेम सिंह बघेल ,राजकुमार बघेल,
महिला सभासद सुषमा पाल, उर्मिला पाल, जगपाली, प्रेमलता, संतोष आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।