स्व. पी.एन. सुकुल की पुण्यतिथि पर याद किये गये संगठन के संस्थापक
आसिफ रिज़वी
जनपद मऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद इकाई ने स्वर्गीय पी एन सुकुल संस्थापक प्रांतीय महामंत्री की पुण्यतिथि 28 मई 2018 को विकासखंड परदहा के सभागार कक्ष में संपन्न हुआ। आयोजित सभा में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि स्वर्गीय पी एन शुकुल जीवन पर्यन्त कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करते रहे। वह राज्यसभा और विधान परिषद के सदस्य रहते हुए भी कर्मचारियों की समस्याओं को सड़क से संसद तक उठाते रहे सभा को संबोधित करते हुए रामाश्रय यादव जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र के समान राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने, कटनी छटनी बंद किए जाने को लेकर स्वर्गीय शुक्ल के नेतृत्व में 7 दिसंबर 1966 में 62 दिन की हड़ताल हुई उस दौरान कर्मचारी नेताओं की गिरफ्तारी तेजी से हुई जेल भर गए जेलों में जगह न थी इस आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने परिषद के संस्थापक महासचिव स्वर्गीय पी एन सुकुल से वार्ता कर कहा कि हडताल समाप्त कर दें क्योंकि कर्मचारियों के आंदोलन की वजह से चुनावी सभाएं प्रदेश में नहीं हो पा रही है संजोग से उसी वक्त विधानसभा का चुनाव था वरना इस तरह की आशा प्रचंड व शक्तिशाली प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी से नहीं की जा सकती थी तमाम संकट झेलने के बाद 62 दिन हड़ताल चली और केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्राप्त हुआ।
राजेश कुमार जिला संरक्षक ने कहा कि 1966 के आंदोलन की सुगबुगाहट होते ही सरकार स्व शुकुल को नजर बंद करना चाह रही थी इसके पहले स्वर्गीय शुकुल भूमिगत हो गए और दिनांक 6 दिसंबर 1966 को सरोजिनी पार्क में आयोजित बैठक में उपस्थित होकर 45 मिनट भाषण दिया उस दौरान आला अधिकारी और पुलिस गिरफ्तारी की योजना बना रही थी परन्तु दिनांक 7 दिसंबर 2008 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करते हुए स्वर्गीय पी एन सुकुल पुनः भूमिगत हो गए।
शैलेंद्र सिंह जनपद चेयरमैन संघर्ष समिति ने कहा कि स्वर्गीय शुकुल जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी उनके बताए मार्ग पर चलकर कर्मचारी समाज की हितों की रक्षा की जाए।
विवेकानंद गुप्त जिला मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री कुल 83 वर्ष की उम्र में भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की बैठक में भाग लिए और संघ को पेंशन से इकट्ठा धनराशि से ₹100000 का चेक दिए इनके हम सभी बहुत ऋणी हैं
पुण्य तिथि की सभा में रामाश्रय यादव,राजेश कुमार,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विवेकानंद गुप्त,सतीश चन्द्र यादव,बीना राय,बंदना सिंह, एम एन राय,नदीम अख्तर,रामाशीष यादव,भूपेंद्र सिंह,गोपाल शरण पांडेय,ज्ञान प्रकाश पांडेय,राजन सिंह,शोभनाथ यादव, एम एन तिवारी ,सदाशिव सिंह,राम मिलन सिंह भानु प्रताप उपाध्याय,वरुण प्रमोद कुमार, आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।