मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर और रूपेंद्र भारती के संग

मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग लड़की को घर पर अकेली पाकर घर में घुसकर एक युवक ने अश्लील हरकत करने लगा और छेड़ छाड़ करने के आरोप में गांव के ही दिलीप पुत्र करीमन के विरुद्ध मुकदमा है। इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संम्बधित धाराओं में चालान कर दिया ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय पुलिस अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग लड़की कक्षा 7 में पढ़ने वाली को 17 मई की सायं 6 बजे के आसपास घर पर अकेली पाकर गांव का ही दिलीप पुत्र करीमन घर में घुस कर बुरी नियत से पकड़ते हुए अश्लील हरकत करने लगा ।जब शोर मचाई तो मौके से भाग गया।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए दिलीप पुत्र करीमन को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में चालान कर दिया।

घोसी/मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासिनी अनीता यादव पत्नी उमेश ने घोसी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं 17 मई को विपक्षी त्रिभुवन पुत्र रामबदन एवं विरेंद्र पुत्र वसंत ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर रहे थे कि मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।

घोसी/मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग लड़की को घर पर अकेली पाकर घर में घुसकर एक युवक ने अश्लील हरकत करने लगा और छेड़ छाड़ करने के आरोप में गांव के ही दिलीप पुत्र करीमन के विरुद्ध मुकदमा है। इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संम्बधित धाराओं में चालान कर दिया ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय पुलिस अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग लड़की कक्षा 7 में पढ़ने वाली को 17 मई की सायं 6 बजे के आसपास घर पर अकेली पाकर गांव का ही दिलीप पुत्र करीमन घर में घुस कर बुरी नियत से पकड़ते हुए अश्लील हरकत करने लगा ।जब शोर मचाई तो मौके से भाग गया।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए दिलीप पुत्र करीमन को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में चालान कर दिया।

घोसी/मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासिनी अनीता यादव पत्नी उमेश ने घोसी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं 17 मई को विपक्षी त्रिभुवन पुत्र रामबदन एवं विरेंद्र पुत्र वसंत ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर रहे थे कि मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।

घोसी /मऊ :प्रधानसंघ ब्लाक घोसी की बैठक शुक्रवार को ब्लाक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन योजना को लेकर सम्पन्न हुई।जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने की बात कही गयी।
प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंन्द यादव ने कहा कि आप सभी स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक करे।लोगो को बताए कि अपने मन से भ्रम को निकाल दे कि शौच के गढ्ढा जल्द भर जाता है,और आगे चलकर परेशानी होगी।जबकि मनुष्य द्वारा त्यागे गए मल में 90प्रतिशत पानी होता है।इस के चलते शौचालय के गड्ढे को भरने में 10से15वर्ष लगता है।एक परिवार आसानी से कई वर्षों तक उसका उपयोग कर स्वच्छता पूर्वक रह सकता है।आप सब गांव वासियो को जागरूक करे की वे अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाये।इससे स्वच्छता के साथ बीमारियों से बचाव होगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी शेष देव पांडेय ने कहा कि आप सब सबको जागरूक कर अपने गांव को शौचमुक्त बनाने के साथ सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार राशि से गांव का विकास करे।जिस गांव में घर घर शौचालय है,और लोग उसका प्रयोग कर रहे है उस गांव को इज्जत मिलने के साथ बीमारियों से भी बचाव होती है। यह सब आप सब के सहयोग से ही होगा।
स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक अजय शर्मा ने कहा कि शौचालय की वैज्ञानिक,व आधुनिक तकनीक की जानकारी देते हुय कहा कि स्वच्छता अभियान में ग्रामप्रधान के साथ अन्य का सहयोग जरूरी है।सरकार इस के लिये रु 12हजार अनुदान के रूप में दे रही है।
एडीओ समाज कल्याण विनोद सिंह ने सभी से गांव को शौचमुक्त करने के साथ सामूहिक विवाह,पेंशन योजनाओं के विषय मे जानकारी देते हुये इसका लाभ लोगो को उठाने के लिये प्रेरित करे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश यादव नेकरते हुये सभी से अपने गांव को शौचमुक्त कर आदर्श गांव बनाने की अपील किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कालिका चौहान,राजाराम यादव,कन्हैया चौहान,विनोद राजभर आदि उपस्थित रहे ।

घोसी /मऊ :स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चमरियाव गांव में वृहस्पतिवार को ट्रेक्टर से खेत जोतते समय ट्रेक्टर से गिर कर 35 वर्षिय युवक कर गम्भीर रूप से घायल हो गया ।जिसको परिजनों ने सीएचसी घोसी में भर्ती कराया गया ।जहा से मऊ रेफर कर दिया गया।मऊ एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
घोसी कोतवाली के चमरियाव गांव में ट्रेक्टर से खेत जोतते समय पंकज राय 35पुत्र हरिहर राय ट्रैक्टर से चक्कर खा कर गिर गया। जिसको आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ उसे इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित घोषित कर दिया गया।परिजन मृतक को घर लाकर दाह संस्कार कर दिया।

मऊ :समेकित शिकायत निवारण प्रणाली आई0जी0आर0एस0 एवं जिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त शिकायातों का निस्तारण की गुणवत्ता की जांच जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को पांच शिकायतकर्ताओं को बुलाकर किया जाता है।
इसी के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शिकायतों निस्तारण की गुणवत्ता की जांच जिलाधिकारी द्वारा की गयी। इसमें मुन्नी लाल चौहान द्वारा राशन कोटेदार की शिकायत की गयी थी। जिसमें निस्तारण सही न मिलने पर जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये गये। डा0 आशुतोष जिला चिकित्सालय द्वारा अपने एरियर एवं अन्य भुगतान न करने की शिकायत की गयी इसकी जांच कर जिलाधिकारी ने लेखाकार जिला चिकित्सालय सोनकर के खिलाफ कार्यवााही करने के निर्देश सी0एम0एस0 को दिये गये। सरोज सिंह मधुबन द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने एस0एच0ओ0 को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मु0 हामिद अंसारी अदरी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि रास्ते में कब्जा हटाया जाय। रामसिंह इन्दारा द्वारा इनकी जमीन पर कब्जा होने पर जिलाधिकारी ने कल कब्जा हटाने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *