मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग
संजय ठाकुर
मऊ : जिला प्रशासन एवं पत्रकार बन्धुओ के बीच शौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाने के लिए उ0प्र0 सरकार के निर्देश पर प्रति महिने बैठक सम्पन्न होती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में मान्यता प्राप्त पत्रकार की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा एक मत से पत्रकार भवन की मांग की गयी इस पर जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि कलेक्टेट में सरकार की तरफ से प्रेस क्लब एवं सूचना संकूल के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसको मिलते ही प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। इसी प्रकार खुखुन्दवा के पत्रकार के उत्पीड़न की बात अमित कुमार त्रिपाठी द्वारा उठाया गया जिलाधिकारी ने उस पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक को दिये।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है यदि प्रेस द्वारा जो मुद्दे उठाये जाते है उस पर प्रशासन की पैनी नजर रहती है जिलाधिकारी ने पत्रकारो को अवश्त किया कि आप की समस्याओं का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता पर किया जायेगा।
उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज, हरिद्वारा राय, डा0 जय प्रकाश यादव, मकसूद अहमद, विजय गुप्ता, अमित त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मऊ :मधुबन थाना क्षेत्र के कस्बा मर्यादपुर में बुधवार कि देर रात लगभग दस बजे सायकिल सवार को बचाने के प्रयास अनियंत्रित होकर गिरा वाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में उपस्थित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तह पुर मंडाव में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार गुरुम्हा निवासी संतोष पुत्र रमाकांत 25 बर्ष कस्बा मर्यादपुर से वाईक द्रारा अपने घर जा रहा था कि जैसे ही कस्बा स्थित आरा मशीन के पास पहुचा था की अचानक सामने से एक सायकिल सवार आगया जिसे बचाने के प्रयास में वह अनियंत्रित को कर पलट गया जिसके चलते उसे गम्भीर चोटे आई आनन फानन में उपस्थित लोगों ने 108 न0 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया।जहा स्थिति खराब देख चिकित्सकों ने प्रारम्भिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के गोठा बारी गाव में धान कि नर्सरी को वाईक से नुकसान कर रहे युवको को मना करने पर क्षुब्ध युवको ने पिता पुत्री को मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया पिता कि तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार बिहारी मौर्या की गाव के सिवान में धान कि नर्सरी है जिसमें गाव के ही चार युवकों ने रंजिशन नर्सरी में वाईक दौड़ा कर उस को रौंद रहे थे जिसे देख विहारी ने मना किया तो चारो युवको ने उसे गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया यह देख पिता को बचाने उसकी पुत्री मौके पर पहुची तो उसे भी युवको ने मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया परिजनों द्वारा दोनो घायलो को इलाज हेतु प्रा0 स्वास्थ केंद्र मधुबन में भर्ती कराया गया इलाजोउपरांत घायलो कि तहरीर पर पुलिस ने चार के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल में जुटी रही।