Paytm कम्पनी का हुआ बड़ा खुलासा जानने के बाद आप भी कर देंगे अनस्टॉल

तारिक़ आज़मी

मनी ट्रांसफर कंपनी Paytm को लोग अपने मोबाइलों से अनस्टॉल कर रहे हैं। यानि उसका प्रयोग करना बंद कर रहे हैं। इसके पीछे कारण है हाल ही के एक स्टिंग ऑपरेशन में Paytm के सच का सामने आना। Cobrapost के स्टिंग ऑपरेशन में अजय शेखर ने खुले तौर पर बता दिया है कि वो आरएसएस से सालों से जुड़े हैं और संघ, भाजपा के लिए काम करते आए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार पुष्प शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन को अनजाम दिया। पहले उन्होंने paytm के नॉएडा ऑफिस में जाकर कहा कि वो संघ के एक समर्थित संगठन श्रीमत भगवत गीता प्रचार समिति के लिए paytm की मदद चाहते हैं। इसके बाद कंपनी के उपाध्यक्ष सुधांशु गुप्ता ने उन्हें अजय शेखर से मिलाया।

पुष्प शर्मा ने जब उनसे संघ के लिए काम करने को कहा तो अजय शेखर ने कहा, “वो सब तो हम कर देंगे अगर आरएसएस हमसे कहेगा तो। मतलब क्या बताए आरएसएस तो हमारे ब्लड (खून) में है।” अजय शेखर ने ये भी बताया कि वो संघ की शाखा में भाग ले चुके हैं।

इतना ही नहीं अपनी राजनीतिक भक्ति में Paytm ने अपने उपयोगकर्ताओं का डाटा भी खतरे में डाल दिया है। Paytm संस्थापक के भाई अजय शेखर ने Cobrapost के स्टिंग ऑपरेशन में खुद इस बात को माना है कि वो अपने यूजर का डाटा सरकार को देते रहे हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में प्राइवेसी को मूल अधिकार घोषित कर चूका है। कोर्ट कह चूका है कि कोई भी कंपनी अपने यूज़र का निजी डाटा उसे बिना बताए किसी को नहीं दे सकती है।

अजय शेखर ने बताया कि जब जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज़ी रुक गई थी तो उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से फून आया था। उन्हें जम्मू-कश्मीर के Paytm उपयोगकर्ताओं का डाटा देने के लिए कहा गया था। और उन्होंने वैसा ही करा।
गौरतलब है कि इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm के 20 करोड़ यूज़र हैं। अब सवाल ये है कि इन यूज़रों का डाटा कितना सुरक्षित है।

Paytm का इस तरह से डाटा देना उसके उपयोगकर्ताओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि उनमे उनकी निजी जानकारियों के अलावा बैंक खातों की डिटेल भी है। राजनीतिक कारण के अलावा निजी और वित्तीय जानकारी के खतरे के कारण भी लोग Paytm को अनस्टॉल कर रहे हैं। ट्विटर पर भी लोग इस मुहीम का हिस्सा बनकर ये जानकारी दे रहे हैं।
अंजू यदुवंशी और अंकित लाल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि बस अभी Paytm अनस्टॉल किया। इसे गूगल प्लेस्टोर पर भी 1 रेटिंग देंगे। उन्होंने कारण बताते हुए लिखा कि Cobrapost के स्टिंग खुलासे में पता चला है कि प्रधानमंत्री कार्यलय के ईशारे पर Paytm हमारी जानकारी एक राजनीतिक पार्टी को दे रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *