जब जवाब न देते बन पड़ा तो योगी के मंत्री जी ने जनता को खुद आवारा जानवरों से बचने की सलाह दे डाली.
तारिक आज़मी.
वाराणसी. काम करना और काम पर केवल ज्ञान देना दो अलग अलग सी बात है. यदि पत्रकार निष्पक्ष हो तो सामने वाले को जवाब देने के पहले सोचना पड़ेगा. ऐसा ही हुआ वाराणसी में योगी जी के एक मंत्री के साथ. प्रधानमंत्री के कार्यकाल की चार साल की उपलब्धि गिनाने आए यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना खुद ही आंकड़ों के जाल में उलझ कर रह गए. जब उनको जवाब न देते बन पड़ा तो योगी के मंत्री जी ने जनता को खुद आवारा जानवरों से बचने की सलाह दे डाली. ये सलाह देने वाले प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के प्रभारी मंत्री और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना हैं. वे प्रधानमंत्री के चार साल के कार्यकाल का लेखा जोखा देने वाराणसी पहुंचे थे. लेखा जोखा देते देते मंत्री जी खुद ही आंकड़ों के जाल में फंस गए.
शनिवार को रोहनिया इलाके में एक आवारा सांड की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस घटना और सीतापुर में कुत्तों द्वारा बच्चों के मारे जाने के बारे में पूछा गया तो मंत्री जी ने जवाब दिया कि क्या सारा काम सरकार करेगी, जनता को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना कागजों का पुलिंदा लिए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे लेकिन किसी भी सवाल का जवाब सीधा देने के बजाय एक ही जवाब देते रहे कि 2019 में असर दिखेगा. गंगा का जलस्तर आठ सालों में सबसे कम होने के सवाल पर सुरेश खन्ना ने कहा कि जल्द ही पानी छोड़ा जाएगा. जबकि उनके बगल में ही वाराणसी के डीएम योगेश्वर राम मिश्रा बैठे थे, जिन्होंने बीते ही महीने गंगा में पानी छोड़ने के लिए प्रमुख सचिव सिंचाई को पत्र लिखा था.
वहीं वाराणसी में गंगा में गिर रहे 33 नालों के न बंद होने की बात पर भी मंत्री सुरेश खन्ना का जवाब गोलमोल ही रहा. उन्होंने कहा कि नाले जल्द बंद हो जाएंगे, लेकिन वे इसके लिए कोई तिमेलिने नहीं दे सके. यही हाल दूसरी महत्वपूर्ण नदी वरुणा की सूखने के खतरे के सवाल पर रहा. गंगा के लिए 17 योजनाएं में से 4 पूरी हो चुकी हैं और 4 जल्द पूरी हो जाएंगीं हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी में कुम्भ हैं, नमामि गंगे में 30 प्रस्तावित योजनाएं है जिनमे 17 पर काम चल रहा है.
प्रदेश में बेहाल हो रहे हेल्थ सिस्टम के सवाल पर सुरेश खन्ना आंकड़े गिनाते रहे. लेकिन उनके पास आये दिन ठेले और रिक्शे या पैदल मरीजों को ले जाने की घटनाओं को लेकर कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, कार्रवाई की जाएगी.
पीएम के संसदीय क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट्स के अभी टेंडर निकले जाने पर भी सुरेश खन्ना ने कहा कि काम हो रहा है और 2019 तक दिखने भी लगेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस का सांसद बनने के बाद 29 हजार करोड़ की योजनाएं संचालित हो रही है.
सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाभिमान के साथ आम आदमी को जीने के लिए प्रेरित किया है. हिंदुस्तान अंडर डेवलप्ड कंट्री है इसलिए सारी आवश्यकताओं को पूरी करने वाली योजनाएं शुरू हुई हैं. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद लालकिले से अपने पहले ही भाषण में स्वच्छता पर जोर दिया था, ऐसा करने वाले वे महात्मा गांधी के बाद पहले व्यक्ति हैं.