इविवि कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा दायित्व
आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुलसचिव के कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रदत्त अधिकारों को वापस लेकर परीक्षा नियंत्रक को दायित्वों के निर्वहन का आदेश दिया है।
इविवि के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिनियम, अधिनियम एवं आर्डीनेंस में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कर्नल हितेश लव से कुलसचिव के कर्तव्य निर्वहन के लिये प्रदत्त अधिकारों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है तथा अंतरिम रूप से परीक्षा नियंत्रक को कुलसचिव के दायित्व के निर्वहन का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि आॅक्टा के पदाधिकारियों ने बैठक कर इविवि के कार्यों में आ रही रूकावटों का कारण कुलसचिव को माना था। बैठक में कहा गया था कि कुलपति के सारे कार्य कुलसचिव के माध्यम से किये जाते हैं, लेकिन दोनों में सामंजस्य न होने के कारण इविवि का माहौल खराब है।