चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने चौपाल में सुनी जनता की समस्याएं
कैम्प लगाकर पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का किया जायेगा निराकरण: सिद्धार्थ
आफ़ताब फ़ारूकी
इलाहाबाद। जनपद इलाहाबाद के कौड़िहार द्वितीय स्थित ग्राम सभा तियरा एवं आसपास के लोग अपनी समस्याओं को लेकर चैपाल में मौजूद थे। चिकित्सा स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अधिकारियों संग जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए निराकरण का आश्वासन दिया और पेंशन योजना के अन्तर्गत निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर ग्राम में कैम्प लगाकर सभी लाभार्थी जो पेंशन के पात्र है उन्हें पेंशन उपलब्ध कराया जायेंगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायती प्रार्थना पत्रों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। मंत्री के समक्ष सड़क, बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र अधिकतर आए। स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में आयी शिकायतों पर उन्होंने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य केन्द्र का प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर मांगे उसके बाद कार्यवाही शुरू कर दूंगा। कौड़िहार ब्लाॅक का अलग सेवा केन्द्र बन रहा है, हैण्ड पम्पों की रिबोर की समस्या पर जिलाधिकारी ने बताया कि रिबोर ग्राम प्रधानों के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसमें तियरा के ग्राम प्रधान ने बताया कि 15 दिन के अन्दर जितने भी हैण्डपम्प खराब है रिबोर कराकर उन्हें सही कर दिया जायेगा। ट्रांसफार्मरों के खराब होने की शिकायत पर डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को बदलने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने चैपाल के माध्यम से जनता को बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के लाभार्थियों की सूची विद्यालय पर लगा दी जायेगी और जिन व्यक्तियों का नाम छूटा है वे अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रस्तावित शौचालय है उसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने 100 तत्काल और 100 शौचालय 15 दिन बाद देने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सफाई कर्मीं नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आते है। जिस पर मंत्री ने एडीओ पंचायत से सफाई कर्मचारी की तैनाती की जानकारी ली, एडीओ पंचायत ने बताया कि दो सफाई कर्मचारी तैनात किये गये है और ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिदिन की उपस्थिति से मंत्रीजी को अवगत करवाया। श्री सिंह ने कहा कि प्रतिदिन सफाई कर्मी गांव में सफाई करेंगे और उन्होंने अपना एक प्रतिनिधि राम लोचन साहू को नियुक्त किया कि अगर कोई परेशानी हो तो उन्हें अवगत कराये और एडीओ पंचायत को सख्त निर्देश देते हुए कहां कि इसकी मानीटरिंग आप करेंगे। मंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में दुबारा शिकायत नही मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए संकल्पित है। इसमें किसी प्रकार कोई समझौता नहीं किया जायेगा।