डीएलएड काउंसलिंग 14 जून से शुरू
आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। डीएलएड में प्रवेश काउंसलिग पांच चरणों में 14 से 29 जून तक होगी, अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के सापेक्ष प्रशिक्षण संस्थान के आवंटन के लिए आनलाइन विकल्प भरना होगा और दस हजार रूपये का भुगतान भी करना होगा।
गौरतलब है कि डीएलएड की कुल दो लाख 11 हजार 550 सीटें है, जिसमें डायट पर 10,600 सीटें एवं निजी कालेजों में दो लाख 950 सीटें हैं। इसके लिए कुल तीन लाख 53 हजार 140 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून से शुरू हो रही काउंसलिंग पांच चरणों में होगी। जिसमें प्रथम चरण में अभ्यर्थी वेबसाइट पर ओटीपी तैयार करेंगे, दूसरे चरण में पासवर्ड व तीसरे चरण में मेरिट के सापेक्ष संस्थान की उपलब्धता से लेकर च्वाइस लाक तक का विकल्प होगा, चैथे चरण में च्वाइस लाक की जायेगी और अंतिम चरण में विकल्प के आधार पर संस्थान का आवंटन किया जायेगा। संस्थान को स्वीकार करते हुए आवंटन पत्र प्रिंट करने के लिए दस हजार रूपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी के प्रवेश न लेने पर शुल्क वापस नहीं होगा।