आंधी से छप्पर गिरा, किसान की दबकर मौत
आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर गांव में मंगलवार की रात आंधी के दौरान छप्पर गिरने से एक किसान की दबकर मौत हो गई। बुधवार की सुबह सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उतरांव के मोहीउद्दीनपुर गांव निवासी सीताराम 65वर्ष पुत्र स्वर्गीय कालीदीन खेती करके किसी तरह छह बेटे एवं एक बेटी और पत्नी रान्ती देवी का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात परिवार के लोग भोजन करके अपने-अपने विस्तर पर सो गये। सीताराम घर के पास बने छप्पर में सो गया। रात में अचानक तेज आंधी आई, जिससे छप्पर गिर गया और सीताराम छप्पर के नीचे दब गया। परिवार के लोगों को जबतक जानकारी होती, इस बीच उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की भोर में परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को खबर दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।