एनसीआर के ए-1, ए श्रेणी के स्टेशन वाइ-फाइ युक्त
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद फिलहाल लगभग 700 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा है। छह हजार स्टेशनों पर इस दिशा में काम चल रहा है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) में ए-1 और ए श्रेणी के 17 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा चुकी है। तीन स्टेशनों पर जल्द शुरू होने की संभावना है। इसके बाद बी श्रेणी के स्टेशनों को कवर किया जाएगा। बड़े स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की स्पीड पांच जीबी मिल रही है। छोटे स्टेशनों पर यह एक जीबी की होगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक, जोन में फिलहाल कुल 33 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई लगाने की योजना है।