चयन बोर्ड के नवनियुक्त सचिव ने कार्यभार सँभालते ही कहा – सभी चयन प्रक्रिया होगी पारदर्शी
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद के नवनियुक्त सचिव दिव्य कान्त शुक्ला ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी, जिससे योग्य शिक्षकों को चयनित करके एडेड विद्यालयों में भेजा जाये। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड में लंबित चयन प्रक्रिया को तेज किया जायेगा और समायोजन का जो मामला लंबित है, उसका भी शीघ्र निस्तारण होगा। जौनपुर जनपद के निवासी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के श्री शुक्ला की शिक्षा दीक्षा इविवि से हुई है। वह पीईएस 1995 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इसके पूर्व वह इलाहाबाद में निदेशक मनोविज्ञान शाला, प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज, जेडी गोरखपुर व बस्ती तथा मेरठ सहित अन्य प्रमुख पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।