दस हजार के इनामी सहित दो गिरफ्तार
आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। गंगापार के नवाबगंज थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ सोरांव थाने की पुलिस दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार किया आौर उसके कब्जे से दस बाइक बरामद किया।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चीरी करने वाले संगठित गिरोह का सदस्य फैजान पुत्र अली निवासी जहीदपुर लाल गोपालगंज थाना नवाबगंज अपने साथी शिवम व लाले सहित अन्य के साथ मिलकर क्षेत्र में वाहन चोरी का काम करता था। फैजान 14 जनवरी 2018 से वांछित चल रहा था। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने दस हजार का इनाम घोषित कर दिया। जिसके बाद से लगातार फैजान की तलाश की जा रही थी। बुधवार की सुबह नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल शर्मा अपने अहराही दरोगा अविनाश कुमार ओर सिपाही राजेन्द्र प्रसाद, अभिमन्यु, पी.सी. होमगार्ड सिद्ध गोपाल त्रिपाठी ने लालगोपालगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सोराव थाने के फाफामऊ चैकी क्षेत्र से बड़गांव चैकी प्रभारी संतोष सिंह व प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बुधवार की सुबह दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य विशाल उर्फ बच्चा भारतीय पुत्र राम किशुन निवासी गोड़वा थाना थरवई को गिरफ्तार किया। जबकि मौके से श्याम बाबू भारतीय उर्फ करिया निवासी गोहरी थाना सोरांव ओर मनोज पासी उर्फ झल्लर निवासी गोहरी मौके से भाग निकले। पुलिस टीम ने उक्त गिरोह के सदस्य के कब्जे से चोरी की दस मोटर साइकिल बरामद किया। जिसमें से पांच स्पेल्डर कम्पनी की बाइक है।