बार बार प्लेटफार्म बदलने से यात्री परेशान
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद l भारतीय रेल जो हर यात्री को सुविधा और सुरक्षा देने के लिए तमाम तरह के वादे करती है लेकिन वादों पर खरी नहीं उतर पाती है l चाहे ट्रेन की लेट लतीफी हो या आरक्षण सब जगहों पर भारतीय रेल हमेशा फिसड्डी रहा हैl
गौरतलब है कि यात्री जब भी घर से कही बाहर यात्रा को निकालता है तो ट्रेन का समय देख कर निकलता है जिससे उसे परेशानी का सामना ना करना पड़े लेकिन ऐसा बहुत कम होता है आए दिन देखा जाता है कि यात्री को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है l आपको बता दें कि आज 24 जून को इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस का दो बार प्लेटफार्म बदला गया l पहले इसे प्लेटफार्म नंबर 8 पर लगाने की घोषणा की गई फिर दस पर लगाने की घोषणा की गई जब यात्री दस पर किसी तरह से पहुंचे तो फिर से इसे 8 नंबर पर लाया गया l लगातार प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा खासकर महिलाओं और बच्चों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी.