चार वाहन चोर गिरफ्तार, दस मोटर साइकिल बरामद
आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। यमुनपार इलाके में वाहन चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोरांव थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की दस मोटर साइकिल बरामद किया है।
उक्त खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि पकड़े गये मोटर साइकिल चोरों में हरिश्चन्द्र पुत्र राम अधार निवासी सेमरी सिक्मी राजापुर थाना कोरांव और उसका ससुर राम नारायण पुत्र नन्दलाल निवासी भरौहा थाना लालगंज जिला मीरजापुर, किशोरी लाल पुत्र शिवराज निवासी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, गोपी पुत्र गंगाराम निवासी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोरांव समशेर बहादुर सिंह, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, महेन्द्र प्रताप यादव व उनके हमराही सिपाही मंगलवार की सुबह कोरांव कस्बे में स्थित गोपाल विद्यालय के समीप से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पूंछताछ में जानकारी मिली कि उक्त गिरोह के सदस्य शहर के जार्जटाउन, स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय परिसर से मोटर साइकिल चोरी करके ले जाते है और मीरजापुर में छुपाकर रखते है। चारों के कब्जे से आज दस बाइक बरामद की गइ है। सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है।