5 वीडियो और 5 सहायक विकास के अधिकारियों पर गिरी डीएम की गाज
यशपाल सिंह
आजमगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं एमआइएस की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जिले के पांच विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों और पांच सहायक विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अग्रिम आदेश तक जून के वेतन आहरण पर रोक के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं एमआइएस की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें विकास खंड मिर्जापुर में 29 मई 18 से तीन जून तक प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचालय की एमआइएस करना था। जबकि मात्र 335 शौचालय की एमआइएस की गई है। ब्लाक अहरौला में प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचालय की एमआइएस करना था। जबकि मात्र 430 शौचालय की एमआइएस की गई है। इसी प्रकार ब्लाक पल्हनी में प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचालय के सापेक्ष मात्र 228 शौचालय और कोयलसा में प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचालय के सापेक्ष मात्र 143 शौचालय की एमआइएस की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने और संबंधित विकास खंड अधिकारियों द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।
बीडीओ मिर्जापुर राधेश्याम ¨सह व एडीओ पंचायत मिर्जापुर फणींद्र पाठक, बीडीओ अहरौला राकेश ¨सह व एडीओ पंचायत अहरौला अमरजीत ¨सह, बीडीओ पल्हनी अनुराग यादव व एडीओ पंचायत पल्हनी राजकुमार जायसवाल और बीडीओ कोयलसा सुनील कुमार पांडेय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत कोयलसा जितेंद्र कुमार ¨सह के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई। संबंधित बीडीओ को कठोर चेतावनी निर्गत करने के साथ ही माह जून के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक रोक