ट्रक सहित चालक का अपहरण करने का प्रयास हुआ विफल
यशपाल सिंह
आजमगढ़-थाने के फुलवरिया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात में बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रक सहित चालक का अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा कर ट्रक सहित एक युवक को धर दबोचा। जबकि दो युवक ट्रक चालक को छोड़ कर भाग निकले। घटना का कारण सोमवार को दिन में एक ट्रैक्टर चालक और ट्रक चालक से विवाद होना बताया जा रहा है।
अहरौला थाने के हरदिया गांव निवासी सुनिल पुत्र हीरा यादव का ट्रक अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाने के गोबरी चांदपुर निवासी मुकेश पुत्र रामजीत चलाता है। ट्रक चालक मुकेश से सोमवार को दोपहर में अहरौला थाने के लंगड़पुर गांव के पास ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने पर ट्रैक्टर चालक से विवाद हो गया था। इस पर ट्रक चालक मुकेश ने पांच हजार रुपये ट्रैक्टर को क्षति पहुंचने पर दंड भरने को कहा था। सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे मुकेश ट्रक पर गल्ला लाद कर वाराणसी जा रहा था। इस बीच फुलवरिया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रक सहित मुकेश को रोक लिया और गाड़ी से उतार कर मारपीट कर बाइक पर बैठा कर अंबेडकर नगर की ओर अपहरण कर ले गए। जबकि बाइक सवार एक युवक ट्रक को लेकर फुलवरिया बाजार की ओर भागने लगा। सूचना मिलते ही ट्रक मालिक ने 100 नंबर पर सूचना दी। इस पर अहरौला थाने की पुलिस ने पीछा करते हुए अहरौला थाने के फुलवरिया बाजार के पास ट्रक सहित एक युवक को पकड़ लिया। जबकि पुलिस की दूसरी टीम के पीछा करने पर अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाने के मड़हारपुर गांव के पास ट्रक चालक मुकेश को छोड़ कर बाइक सवार दो युवक भाग निकले।
अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी ने अपहरण की घटना से इंकार किया। बताया कि सोमवार को दिन में ट्रक चालक ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया था। ट्रैक्टर के क्षतिग्रस्त हो जाने पर ट्रक चालक ने नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसा देने को कहा था।