पुलिस भर्ती के सलवर गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए
यशपाल सिंह
आजमगढ़-भर्ती परीक्षा के समाप्त होने पर बुधवार को साल्वर गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार होने वालों में एक परीक्षार्थी भी शामिल हैं। जबकि गैंग का एक सदस्य और परीक्षा केंद्र का प्रिसिंपल फरार है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है।
सिधारी थाने के एसआई ओम सिंह बुधवार को सुबह लगभग नौ बजे शहर के पहलवान तिराहे पर हमराहियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस भर्ती परीक्षा में सक्रिय साल्वर गैंग के कुछ सदस्य पैसे की बात को लेकर नरौली तिराहे पर राना गैरेज के पास विवाद कर रहे हैं। इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस को देखते ही खड़े चार युवक भागने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
एसआई ओम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महेंद्र कुमार पुत्र रामनरेश सरोज इलाहाबाद के नवाबगंज थाने के दुबरापुर जगदीशपुर का निवासी है,जो परीक्षा देने के लिए आया था। जबकि इलाहाबाद के सोराव थाने के उस्मानपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार पुत्र रामसजीवन, बिहार राज्य के मंुगेर जिले के धरहरा थाने के शिवकुंडा गांव निवासी रोशन कुमार पुत्र कमलेश्वरी राय और ऋषु सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर साल्वर गैंग के सदस्य के रूप में आए थे। पूछताछ के दौरान बताया कि महेंद्र कुमार पुत्र रामनेरश श्री दुर्गा जी हायर सेकेंड्री स्कूल रानी की सराय परीक्षा केंद्र पर पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए आया था। उसका पेपर हल करने के लिए गैंग के चार सदस्यों ने स्कूल के प्रिंसिपल से मिल कर सौदा किया था। प्रिसिंपल ने ही गैंग के एक सदस्य को फर्जी आईडी बना कर महेंद्र के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बैठाया था।