महिला सशक्तीकरण की दिशा में आरसेटी का एक और कदम,
30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
सुदेश कुमार
बहराइच 22 जून। आॅल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच द्वारा आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, सहायक महाप्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक मण्डलीय कार्यालय बहराइच विनीत वाजपेयी तथा आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आपको स्वयं का रोज़गार स्थापित करने में कोई असुविधा न हो। सहायक महाप्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक मण्डलीय कार्यालय बहराइच विनीत वाजपेयी ने सभी प्रतिभागियों का आहवान्ह किया कि संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा कर अपने भविष्य को बेहतर बनायें। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि प्रशिक्षण के माध्यम से आपको अपना रोज़गार शुरू करने में आसानी होगी। आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आये हुए प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रीमती सुमन तिवारी द्वारा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।