जरवल खाद्यान्न गोदाम का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
सुदेश कुमार
बहराइच 24 जून। रेवली आदमपुर तटबन्ध के निरीक्षण से वापस जिला मुख्यालय आते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने खाद्य एवं रसद विभाग, राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गोदाम जरवल से निकासी कर नियामतपुर के कोटेदार के लिए खाद्यान्न ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को रोककर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी कैसरगंज को निर्देश दिया कि ट्रैक्टर ट्राली पर लदे सभी बोरों की तौल कराकर निकासी के अभिलेखों से मिलान कर आख्या उपलब्ध करायें। इसी बीच जिलाधिकारी ने बालू से लदी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली को रोकवाकर उससे जानकारी प्राप्त की। ट्राली चालक द्वारा बताया गया कि वह बाराबंकी के खदान से बालू लेकर आ रहा है। जिलाधिकारी ने एसडीएम को बालू ट्राली पर लदे खनन तथा ट्राली के अभिलेखों की जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग, राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गोदाम जरवल का औचक निरीक्षण किया। गोदाम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ बोरों को रैण्डम्ली अपने सम्मुख तौलवा कर देखा। तौल के दौरान बोरों में खाद्यान्न की मात्रा लगभग ठीक पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश पाण्डेय से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि उचित दर विक्रेताओं को नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज को निर्देश दिया कि खाद्यान्न गोदाम की विस्तृत जाॅच कर आख्या उपलब्ध करा