प्रदेश के सहकारिता मंत्री का आगमन आज
सुदेश कुमार
बहराइच 21 जून। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा का 22 से 24 जून 2018 तक जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री वर्मा 22 जून को पूर्वान्ह 09ः30 बजे थाना कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम हिसामपुर में नीरज श्रीवास्तव के आवास, पूर्वान्ह 10ः30 बजे ग्राम कोहली (ज़ालिम सिंह पुरवा) शिव बहादुर सिंह के आवास, पूर्वान्ह 11ः00 बजे थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम बम्भीवा में राम गोपाल वर्मा के आवास, मध्यान्ह 12ः00 बजे ग्राम अरईकलाॅ डीहा में श्री हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, अपरान्ह 01ः30 बजे थाना कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम नौगईया में ओम प्रकाश मिश्रा के यहाॅ आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपरान्ह 02ः00 बजे निरीक्षण भवन कोनारी, कैसरगंज पहुॅचेंगे तत्पश्चात अपरान्ह 02ः20 बजे से तहसील परिसर कैसरगंज में आयोजित कैसरगंज बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा अपरान्ह 03ः25 बजे थाना कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम जमालुद्दीनपुर में त्रिवेणी प्रसाद वर्मा के यहाॅ आयोजित कार्यक्रम, अपरान्ह 04ः20 बजे थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम ततेहरा में गजराज पाल (लल्लू राम शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष) के यहाॅ जायेंगे तदोपरान्त अपरान्ह 05ः10 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅचकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री वर्मा 23 जून 2018 को प्रातः 10ः00 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन से प्रस्थान पर मध्यान्ह 12ः00 बजे वन विश्राम गृह मोतीपुर पहुॅचेंगे। श्री वर्मा अपरान्ह 05ः00 बजे गिरिजापुरी स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पहुॅचकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री वर्मा 24 जून को अपरान्ह 05ः00 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅचकर साॅय 07ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव ने दी है।