हज यात्रियों के टीकाकरण के लिए तिथियाॅ निर्धारित
सुदेश कुमार
बहराइच 25 जून। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2018 में हज पर जाने वाले हज यात्रियों को मेनिनलाइटिस मेनिनगोकोकल एवं सीजनल एन्फुलेन्जा का वैक्सीन तथा पोलिया वैक्सीन से आच्छादित करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न स्थलों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सीएमओ डा. पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2018 में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के टीकाकरण के लिए 27 जून को मदरसा अलजामेयतुन नूरिया ऐनी, कैसरगंज, 28 को राजा मस्जिद नानपारा, 30 जून को मदरसा सैय्यद गौसुलउलूम, मौजा दरेहटा, सरायजगना, बहराइच में तथा 05 जुलाई 2018 को मदरसा जामिया फैज़ुलउलूम बख्शीपुरा, दरगाह रोड बहराइच में टीकाकरण के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी सम्बन्धित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकात्साधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) को निर्देशित किया है कि उपरोक्त शिविर के लिए प्रभारी जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क कर एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे।