एनसीसी कैडेट्स को दिया गया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण
सुदेश कुमार
बहराइच 25 जून। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित एन.सी.सी. कैम्प के दौरान जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, कलेक्ट्रेट बहराइच के जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया ने एनसीसी कैडेट्स को आपदा के प्रकार, बाढ़ बचाव के विभिन्न तरीकों एवं संसाधनों जैसे लाईफ जैकेट एवं लाईफ ब्वाय का उपयोग कर बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित ढ़ंग से बचाये जाने के गुर सिखाये। इस अवसर मौजूद कैडेट्स को सर्प दंश तथा भूकम्प के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रदान किये जाने के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा पं. भगवानदीन वैद्य मिश्र गाॅधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, एन.सी.सी. के कर्नल सहित अन्य अध्यापक व सम्बन्धित कर्मचारी भी मौजूद रहे