शौचालय प्रगति की प्रगति ख़राब, भड़के सीडीओ, कार्यवाही के संकेत व चेतावनी
उमेश गुप्ता
बलिया : बिल्थरा रोड सीडीओ बीएन सिंह ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) की समीक्षा बैठक में जनपद के अन्दर मात्र 30 प्रतिशत प्रगति पाकर भड़क उठे। कहा यदि तत्काल तेजी लाकर काम पूरा नही किया गया तो प्रधान व सचिव दोनों जिम्मेदार होंगे और उन्हें 95 जी की नोटिस जारी की जाएगी।
सीडीओ सिंह यहां शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारियों की समीक्षा बैठक करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम प्रधान अभी तक बैंक का खाता तक संचालित नही किये हैं। उनके बारे में विधिक कदम उठाने के लिए बीडीओ से आख्या तालाब की। ग्राम पंचायत चक हबसापुर में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक धन राशि को ग्राम पंचायत फरसाटार में हस्तानांतरित करने का आदेश सीडीओ ने दिया। कहा कि नए सचिवों का कार्य कुछ संतोष जनक रहा। पुराने सचिवों को कार्य मे तेजी लाने की चेतावनी दी गयी। बैठक में दो अनुपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का संकेत दिया।
इस समीक्षा बैठक में डीपीआरओ अभय कुमार यादव, बीडीओ पीएन त्रिपाठी, एडीओ पंचायत अविनाश श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी अमरनाथ चौबे के अलावे ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।