ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी
अंजनी राय
अंजनी राय
बलिया। केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर शुक्रवार को अनिश्चत कालीन हड़ताल जारी रहा ग्रामीण डाक सेवक संघ का। संयुक्त रूप से सभी संघ के मंडलीय मंत्री का कथन है कि अनिश्चिकालीन हड़ताल उस समय तक जारी रहेगा। जब कि कि कमलेश चंद्रा के सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट को सरकार द्वारा एक जनवरी 2016 से लागू नहीं कर दिया जाता है।
सरकार के अड़ियल रवैये के कारण ग्रामीण डाक सेवक संघ के लगभग ढ़ाई लाख कर्मचारी का परिवार प्रभावित हो रहा है। सरकार का एक तरफ गरीबों का हित का बात करना बिल्कुल झूठा साबित हुआ है, क्योंकि भारत वर्ष में इससे कम वेतन पाने वाला शायद ही कोई मजदूर हो। संयुक्त संघ के मंत्री उमेश चंद्र पाण्डेय, बृजकुमार पाण्डेय, संजय कुमार, अरूण कुमार सिंह का कथन है कि जब तक सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट लागू नहीं की जाती है, तब तक हम लोगों का हड़ताल जारी रहेगा इनके समर्थन में लोग उपस्थित रहेंगे।
आज कार्यक्रम में बृजेश कुमार तिवारी, जयकुमार सिंह, श्यामबहादुर यादव, वीरेन्द्र राम, सत्यनारायण वर्मा, अंजनी कुमार चौहान, रामेश्वर राय, लक्ष्मण पाण्डेय, सुरेन्द्र राम, रामप्रवेश राय, शिवजी सिंह आदि मौजूद रहे।