पांच जून तक होगा विद्यालयों की मैंपिग का कार्य : बीएसए
अंजनी रॉय
बलिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सभी खण्ड़ शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि 05 जून तक विद्यालयों की मैंपिग का कार्य जनपद स्तर पर किया जायेगा।
श्री राय ने कहा है कि सम्बन्धित खण्ड़ शिक्षा अधिकारी समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिका सीमा के अन्तर्गत स्थित गैर सहायता, मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची जिनका मैपिंग न हुआ हो निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें ताकि अधिकाधिक बच्चों का प्रवेश कराया जा सके। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत एवं नगरपालिका की सीमा के अन्तर्गत स्थित विद्यालयों में प्रवेश आनलाइन एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश आफ लाइन लिये जायेगें। समस्त खण्ड़ शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा एक नर्सरी की छात्र प्रवेश संख्या उपलब्ध कराये ताकि ग्रामीण क्षेत्र में आरटीई के अन्तर्गत 25 प्रतिशत तक प्रवेश कराये जा सके।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण का आवेदन पत्र (आनलाइन एवं आफ लाइन) 06 जून से 20 जून तक लिया जायेगा। जिसकी लाटरी 25 जून को सम्पादित की जायेगी।