न खाता न बही, जो सचिव और प्रधान कहे वही सही. जारी है ससना बहादुरपुर में मनरेगा योजना की बन्दरबाट
अंजनी राय
बेल्थरा रोड/बलिया : ब्लाक क्षेत्र सियर के ग्राम सभा ससना बहादुरपुर में प्रधान व पंचायत सीक्रेटरी द्रारा महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार योजना के शासनादेश को ताक पर रख कर मनरेगा से पोखरी खोदाई में पहले जे सी वी मशीन प्रयोग किया गया फिर बाद में कुछ मजदूर लगाकर उसके किनारे मिट्टी डालकर नियम पूरा कर दिया गया। जिसकी सूचना मनरेगा सेल व खण्ड विकासाधिकारी सियर को दे दिया गया किंतु शासन के मंशा पर कुठाराघात करने वाले ऐसे प्रधान व सीक्रेटरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के बजाय अधिकारी मामले को रफा दफा करने में लगे हुए है
उच्चाधिकारियों के ऐसे कार्यों को देखकर यह दृष्टिगत होता है कि इस योजना को बंदरबांट कि भेंट चढ़ाने में कही न कही इनका हाथ जरूर होता है वही प्रधान व पंचायत सीक्रेटरी के मनरेगा योजना में धांधली व धन की बंदरबांट किये जाने पर ग्राम सभा के गोपाल, संजय, बेचन,विमल, नगेन्द्र,सुग्रीम आदि ने उच्चाधिकारियों कि नज़रेइनायत इस तरफ कराते हुए प्रधान व पंचायत सीक्रेटरी के खिलाफ तत्काल विधिक अनुशासमात्मक कार्रवाई कि मांग कर रहे है जिससे मनरेगा योजना में खुलेआम किये जा रहे धन कि बंदरबांट को रोका जा सके।