शासन के सहकारिता सचिव ने की समीक्षा, दिए निर्देश
अंजनी राय
बलिया।। शुक्रवार को सचिव, सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश शासन अजय चैहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चना व मसूर की खरीद की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खरीद बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि इसका प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन माॅनिटरिंग हो। खरीद न होने या आवक न होने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। बताया गया कि जिले में अब तक 11.5 मै0टन मसूर व पांच मै0टन चने की खरीद की गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि समय रहते निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले खरीद कर ली जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चना व मसूर के क्रय केंद्रों का प्रचार प्रसार क्षेत्र में वृहद स्तर पर किया जाए, ताकि किसानों को जानकारी हो।