रमेश पटेल हत्या काण्ड मुकदमा दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन,कार्यवाही न होने पर 24 से होगा क्रमिक अनशन
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। भारत आजाद पार्टी के तत्वावधान में ग्राम पलिया के रमेश पटेल की मौत के मामले को लेकर स्थानीय तहसील पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में महिला व पुरुष दोनों शामिल रहे। पार्टी की ओर से चार सूत्रीय एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राधेश्याम पाठक को सौंपा गया। जिसमें घटना की प्राथमिकी दर्ज करने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, घटना के दोषियों को गिरफ्तार कराने और दाोषी थानाध्यक्ष को बरखास्त करने की मांग की गयी है। यह भी चेतावनी दी गयी है कि मांग के अनुसार कार्यवाही नही अमल में लायी गयी तो घटना के राजफास होने तक आगामी 24 जून से तिरनई खिजिरपुर चट्टी पर बेमियादी क्रमिक अनशन की चेतावनी दी गयी है। इस आन्दोलन में विनोद यादव मानव, स्वतंत्र पटेल, भरत पटेल, राज कुमार यादवरामायण भारती, रामसरन यादव, राधेश्याम गोंड, उमेश पटेल, हीरामन पटेल, रामभवन पटेल, डा. देवेन्द्र पटेल, अरुण पटेल, लक्ष्मीना देवी, मंजू देवी, लालमती देवी, सेवाती देवी आदि शामिल रही।