संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में मनाया गया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
बलिया -मु० अहमद हुसैन( जमाल) वकील अहमद अंसारी
बैरिया,बलिया। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में स्वयं सेवक, स्वंय सेविका, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मिलकर योग किया। शिविर मे विभिन्न प्रकार के योग क्रियाओ का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता दयाशंकर पाण्डेय के नेतृत्व मे शिविर का सफल सचांलन हुआ।योग क्रिया पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्रचार्य डा अरविन्द राय ने कहा कि योग के जन्मदाता ऋषि पतंजलि ने योग के माध्यमय से जीव को परामात्मा से मिलन का मार्ग प्रशस्त किया है।जिसका वर्णन वेद पुराणो मे है।योग से समाज को शिर्फ फायदा ही फायदा है योग से प्रत्येक व्यक्ति को जुड़कर स्वच्छ समाज की रचना मे सहयोग करना चाहिए।वगैर योग के जीवन की परिकल्पना अधुरी है। इस मौके पर चन्दन राय,मनीष कुमार, रामबदन गोड़, आशुतोष कुमार राय, श्रीभगवान यादव, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भी स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओ के साथ योग किया।