साहब आँख बंद कर बैठे है और सियर के विकास कार्यो में हो रहा है बंदरबाट.
मो0 अहमद हुसैन(जमाल)
बिल्थरारोड(बलिया) विकास खण्ड सीयर स्थित ग्राम सभा चन्नाडीह में प्रधान व पंचायत सीक्रेटरी द्रारा रविवार को महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार योजना के शासनादेश को ताक पर रख कर मनरेगा से कोइली मोहान ताल में जे सी वी मशीन प्रयोग किया गया जिसकी सूचना मनरेगा सेल सीयर व खण्ड विकास अधिकारी को दे दिया गया। किंतु प्रधान व सीक्रेटरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के बजाय अधिकारी मामले को रफा दफा करने में लगे हुए है। जबकि हमारे पास सम्बंधित वीडियो उपलब्ध है.
इस प्रकार के कृत्यों और बंदरबाट पर उच्चाधिकारियों की आँख बंद रहना भी ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन सबसे बड़ा हंसी का पात्र ग्राम सभा की आम बैठक बनी हुई है. क्षेत्रीय चर्चाओ के अनुसार क्षेत्र में बैठक हुवे अरसा बीत गया है जबकि प्रधान के एक अति निकटस्थ ने फेसबुक पर विगत सप्ताह के सम्बन्ध में स्टेटस अपडेट डाला है कि सचिव की उपस्थिति में आम बैठक हुई. अब क्षेत्र में चर्चा और हंसी का विषय बना हुआ है कि सचिव महोदय और प्रधान जी क्या फेसबुक पर बैठक कर रहे है. अगर ऐसा है तो शायद उसका क्रियान्वयन व्हाट्सअप और ट्वीटर पर होगा. शायद क्षेत्र का विकास फिर ईमेल से होगा और फोन पर लोग प्रसन्न रहेगे, यदि ऐसा रहा तो प्रधान जी सोचे कही क्षेत्रीय जनता अगली बार वोट टेक्स्ट मैसेज से न दे दे.