नशा उन्मूलन अभियान के तहत थानाध्यक्ष दुबहर ने जनता से नशा छोड़ने की अपील
नशे से बर्बाद हो रहे है परिवार
जमाल आलम
दुबहर। नशा उन्मूलन अभियान के तहत क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी के मल्लाह टोली में दुबहर के थानाध्यक्ष के के तिवारी ने गुरुवार के दिन चौपाल लगाकर लोगों को नशे से परहेज करने की अपील की । कहां की नशा से व्यक्ति का मानसिक संतुलन खराब हो जाता है, जिससे उसके स्वास्थ्य पर तो बुरा प्रभाव पड़ता ही है । वह नशे की हालत में गलत कार्य भी कर बैठता है । जिससे उसे सारी जिंदगी पछतानी पड़ती है । उन्होंने गांव तथा क्षेत्र में अवैध तरीके से किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की नशे की वस्तु बेची जा रही हैं तो मुझे तत्काल सूचना दे । इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि नशा से परिवार के परिवार बर्बाद होते चले गए हैं । इसलिए जो नहीं चेतेगा वह पीछे पछताएगा । इस मौके पर मुख्य रुप से समाजसेवी धुरूप सिंह विजय साहनी किशोरी साहनी बिहारी साहू शिव बिहारी साहनी तरकेस्वर साहनी सहारु मिया देवनाथ चिरई मिया दरसु पांडेय आदि लोग रहे ।