2019 का चुनाव भाजपा पर पड़ेगा भारी, केंद्र की सत्ता से होना पड़ेगा बेदखल-हरिशंकर सिंह
जमाल आलम
सिकन्दरपुर(बलिया)28जून। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार से आम जनता का मोह भंग हो गया है। जनता केंद्र में बदलाव के मूड में है। यह विचार है वरिष्ठ कोंग्रेस नेता हरिशंकर सिंह का।वह पार्टी द्वारा चलाये जा रहे पोल खोल कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के बहेरी चट्टी पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि 2019 का चुनाव भाजपा पर भारी पड़ेगा और उसे केंद्र की सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा ।कारण की भाजपा व सरकार की छवि लगातार गिरती जा रही है। वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयास से ही पार्टी मजबूत होगी और और हम 2019 के चुनाव में अच्छी उपलब्धि हासिल कर केंद्र की सत्ता में आएंगे।जनसम्पर्क के माध्यम से पार्टी की नीतियों का ब्यापक प्रचार करने की कार्यकर्ताओं को सलाह दिया। जयप्रकाश चौधरी,जवाहर चौहान,सुगंधा शुक्ला,अमरनाथ प्रसाद,सिद्धनाथ तिवारी,विजयशंकर तिवारी,परशुराम खरवार,मुमताज खान ,उमाशंकर राय आदि ने भी विचार रखा।अध्यक्षता सच्चिदानंद तिवारी व संचालन विनोद तिवारी ने किया।