डायल 100 की मदद से युवती पहुंची अस्पताल
उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड उप्र सरकार की डायल 100 पुलिस ने सूचना पाकर जब एक युवती को लहूलुहान स्थिति में शनिवार की अपरान्ह में स्थानीय सीएचसी सीयर पर उपचारार्थ दाखिल कराया, और महिला चिकित्सक डा. पूजा सिंह ने उसका उपचार शुरु किया। जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिरनई खिजिर पुर चट्टी से 300 मीटर उत्तर सड़क पटरी के किनारे उक्त युवती पायी गयी जिसका पति उसे छोड़ भाग निकला था। युवती ने अपना नाम दीपमाला पत्नी धर्मेन्द्र उभांव थाना क्षेत्र के रामपुर कानूनगोयान की निवासिनी बताया। वह ग्राम के ही धर्मेन्द्र नामक युवक से लव मैरेज से शादी कर लिया था। उसे चार माह का गर्भ था, उसने बताया कि उसके पति ने गर्भ निरोधक गोली खिला दी है और जब उसकी हालत खराब हुयी तो सड़क के किनारे छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद डायल 100 ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिससे उसका तुरंत उपचार कर उसकी जान बचाई गई डायल 100 पुलिस कर्मियों की लोगों ने प्रशंसा की