15 से 30 जून तक योग पखवाड़े का हुआ आयोजन
जमाल आलम
बलिया/ जिले की चिकित्सा विभाग की आयुष विंग की ओर से 15 से 30 जून तक योग पखवाड़े का आयोजन किया गया । इस पखवाड़ा का समापन आज जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी श्री राजकुमार शर्मा की । जिला सेवायोजन अधिकारी ए के पांडे ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयुष विंग द्वारा विधायक श्री आनंद स्वरूप शुक्ला ,सेवायोजन अधिकारी ए के पांडे को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।विधायक श्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अपर जिला सूचना अधिकारी बी एल यादव को व योग पखवाड़े के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पतंजलि भारत स्वाभिमान , आर्ट ऑफ लिविंग, उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन ,आयुष योग केंद्र बलिया ,पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र व फूल माला देकर सम्मानित किया गया । विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने योग के महत्व और इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा योग तन ,मन, बुद्धि ,व आत्मा सभी को एकजुट करने का काम करता है इससे मन को बहुत शांति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है ,सकारात्मक विचार आते हैं ।कहा अधिक से अधिक लोग योग करें और योग का प्रचार प्रसार करें। इससे बीमारियों पर अंकुश लगता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा आयुर्वेदिक चिकित्सालय की मरम्मत हेतु जो प्रस्ताव दिए गए उन पर वह शासन से धन अवमुक्त कराने का पूरा प्रयास करेंगे ।कार्यक्रम का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया ।कार्यक्रम को आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी राजकुमार शर्मा, दयानंद वर्मा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एस डी यादव, दयानंद वर्मा ,कपिल देव, ओम प्रकाश, कन्हैया ,अवधेश प्रजापति ,रामानंद ,नम्रता तिवारी ,संतोष कुमार ,शिवानंद, अजय मिश्रा ,श्रीमती किरण देवी, अनीता , डॉक्टर आर एन राय, डॉक्टर राजकुमार गुप्ता, डॉ जितेंद्र पाठक ,डॉक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा ,राजेंद्र डॉक्टर शाहिद अनवर ,डॉक्टर शिखा गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।