राशन वितरण में गड़बड़ी पर चार कोटेदारो का लाईसेंस हुआ निरस्त
जितेन्द्र द्वेदी
बांदा। राशन वितरण में अनियमितता पर जिला पूर्ति अधिकारी ने हरदौली (बबेरू) का कोटा निलंबित कर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जांच में कोटेदार के यहां स्टाक से ज्यादा राशन मिला। तीन अन्य कोटेदारों के भी लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार तिवारी ने पिछले दिनों टीम के साथ दुकानों का निरीक्षण किया था। बबेरू ब्लाक के हरदौली गांव में कोटेदार छोटा के यहां स्टाक से 4 क्विंटल गेहूं ज्यादा मिला। अंगूठे लगवाने के बावजूद पात्रों को राशन न देने के मामले भी पकड़े। जिला पूर्ति अधिकारी ने यह कोटा निलंबित कर दिया। पूर्ति निरीक्षक ने बबेरू थाने में कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
उधर, नरैनी ब्लाक के ओरहा गांव में कोटेदार सुरेंद्र कुमार और कनाय गांव के कोटेदार राजीव कुमार व बिसंडा ब्लाक के बिसंडी गांव के कोटेदार विक्रम सिंह के यहां भी राशन वितरण में खामियां और ओवररेटिंग में राशन देने की शिकायतें सही पाए जाने पर डीएसओ ने इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए। पूर्ति निरीक्षकों को जांच सौंपी है। सप्ताह भर में जांच आख्या देने को कहा है।