दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं मे महिला सहित दो की मोत।
अज़ीम कुरैशी
बिजनौर-नूरपुर रोडवेज पर ट्रक से कुचल कर महिला की मोके पर ही मोत होगयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अमरोहा देहात के गाँव तेलीपुरा माफ़ी निवासी मलखान सिंह पुत्र कल्लू सिंह अपनी (57)वर्षोंय पत्नि जयवती व (3)वर्षोंय पोती अायुषी को लेकर अपनी ससुराल थाना क्षेत्र शिवाला कलां के गाँव रामोरुपपुर अाया हुआ था।ब्रहस्पतिवार की सुबह साढे अाठ बजे मलखान सिंह अपनी पत्नि व पोती को मोपेड से लेकर थाना क्षेत्र स्योहारा के गाँव जमापुर जागीर जा रहा था।नूरपुर रोडवेज के सामने पीछे से तेज गति से अारहे ट्रक ने मोपेड मे टक्कर मार दी जिसमें जयवती मोपेड से गिरकर ट्रक के नीचे कुचल गयी।ओर घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु होगयी।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे निरिक्षक सहंसरवीर सिंह कस्बा इंचार्ज उप निरिक्षक केके मिश्रा ने शव को कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया।तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत मे ले लिया है।मृतक के पति मलखान सिंह पुत्र कल्लू सिंह द्वारा ट्रक चालक पर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का अारोप लगाते हुए दी गयी तहरीर के अाधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।प्रभारी निरिक्षक सुमन कुमार सिंह ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किये जाने की पुष्टि की।
दूसरी घटना मे नूरपुर मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर थाना क्षेत्र के गाँव सेदपुर माफ़ी के पास ट्रक की चपेट मे अाकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु होगयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र शिवाला कलां के गाँव मंझोला निवासी(30)वर्षोंय शाहिद पुत्र मुन्ने खां अपनी बाइक से मुरादाबाद जा रहा था।गाँव सेदपुर माफ़ी के पास पीछे से तेज गति से अा रहे ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु होगयी।परिजनों के अनुसार शाहिद मुरादाबाद मे किसी फेक्टरी मे नोकरी करता था।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मोके पर पहुँचे थाना प्रभारी निरिक्षक सुमन कुमार सिंह,निरिक्षक सहंसरवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरिक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी,व दोलतपुर चोकी इंचार्ज उप निरिक्षक प्रकाश सिंह ने किसी तरह स्थित को संभाला तथा जाम लगा रहे ग्रामीणों को ट्रक चालक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का अश्वासन देकर जाम खुलवाया।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे ले लिया है।जबकि चालक फरार होगया है।मृतक की पत्नि गुलशन की ओर से दी गयी तहरीर के अाधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने के अारोप मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।प्रभारी निरिक्षक सुमन कुमार सिंह ने मुकदमा पंजीकृत किये जाने की पुष्टि की।